सात माह पूर्व नजीबाबाद में बसपा नेता एवं प्रापर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या के मामले में आरोपी कुख्यात शाहनवाज की बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में पिस्टल से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए। पेशी पर लाया गया शाहनवाज का साथी जब्बार फरार हो गया।
वारदात को हाजी अहसान की दूसरी पत्नी के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात मंगलवार दोपहर 1:40 बजे बिजनौर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई। अहसान और शादाब हत्याकांड में आरोपी शाहनवाज व जब्बार को दिल्ली पुलिस बिजनौर सीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाई।
कोर्ट में एक तरफ दीवार से सटकर शाहनवाज और जब्बार खड़े थे, जबकि सामने अन्य लोगों के साथ हाजी अहसान की दूसरी पत्नी रिजवाना का बेटा साहिल, किरतपुर के मोहल्ला राघड़ान निवासी अफराज पुत्र अकरम, शामली जिले के गांव लिलौन निवासी सुमित पुत्र जयपाल भी खड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों ने पिस्टल से शाहनवाज व जब्बार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।