पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया नामपंथी, वामपंथी, दमनपंथी और खुद को बताया विकासपंथी


लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक अंदाज में विपक्षियों पर हमला बोल रहे हैं। कालीन नगरी भदोही की चुनावी सभा में रविवार को पीएम ने आजाद भारत में सरकारों की चार श्रेणियों का वर्णन किया। पहला नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम व दमनपंथी और अब चौथी तरह की सरकार हमने बनाई जो विकासपंथी है। नामपंथी मायने वंशवाद को बढ़ावा देने वाले, वामपंथी वो जो विदेशी विचारों से प्रभावित हों, दमनपंथी का तात्पर्य पैसा और पॉवर का दुरुपयोग कर शासन करने वाले और विकासपंथी का मतलब वह जो विकास की बात करता हो।


वाराणसी-प्रयागराज हाईवे से सटे भदोही की माधोपुर सभा में प्रधानमंत्री करीब 11.30 बजे पहुंचे और संबोधन की शुरुआत दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को लेकर की। बोले, पूरी दुनिया में देश का प्रभाव बढ़ा किसी ने आपत्ति नहीं की लेकिन उन महामिलावटी (विपक्ष) लोगों का क्या किया जाए जो अब आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव में लाभ लेने के लिए मसूद पर प्रतिबंध लगाया गया है।


 


सऊदी जेल में बंद भारतीय लौटेंगे


प्रधानमंत्री ने बताया कि सऊदी अरब की जेल में 850 भारतीय बंद हैं। वहां के प्रिंस से हमने अनुरोध किया कि रमजान के पहले उन्हें छोड़ दें ताकि वे अपने घर आ सकें। प्रिंस ने हमारे प्रस्ताव को मान लिया है वहां की जेलों में बंद भारतीयों को रमजान के पहले घर भेजने का काम किया है।


 


जल,थल और नभ में नामदारों के घोटाले सामने आने लगे हैं







प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के सागर में हुई चुनावी सभा में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि नामदारों ने इंग्लैंड में बैकॉप्स कंपनी बनाई थी। परदे के पीछे रहकर उन्होंने काम किया। 2009 में कंपनी को बंद कर दिया गया। वे कंपनी के पार्टनर थे। कंपनी का मुख्य काम लाइजनिंग करना था, लेकिन पनडुब्बी बनाने का लाइसेंस ले लिया। जब उन्हें अनुभव ही नहीं तो पनडुब्बी कैसे बना पाएंगे। इसमें भी घोटाले की बू आने लगी है।


 


कांग्रेस के मन में सैनिकों के लिए कोई सम्मान नहीं


ग्वालियर में मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मन में सैनिकों के लिए कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश में एक परिवार के मेमोरियल तो बहुत बने, लेकिन हमारी सरकार ने उन 35 हजार पुलिसकर्मियों की याद में मेमोरियल बनवाया जो पिछले 70 सालों में शहीद हुए। पिछली सरकारों में पुलिस की जो भी छवि बनाई गई हो, लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है।


 


प्रियंका पर साधा निशाना


कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जब भी विदेशी आते थे, उन्हें यहां की गरीबी दिखाई जाती थी। देश की सांप-सपेरों की छवि बनाई, आज भी वही कर रहे हैं। बता दें कि प्रियंका गांधी का दो मई को बरेली में एक सपेरे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।